शौरभ बने राष्ट्रीय शूटिंग के कोच विधायक सरिता भदौरिया ने किया सम्मानित
बसरेहर के निवासी सौरभ सिंह बने शूटिंग के राष्ट्रीय कोच

विधायक सरिता भदौरिया ने किया सम्मानित
संवाददाता अभिनन्दन जैन
सौरभ बने शूटिंग के राष्ट्रीय कोच
इटावा- विकास खंड बसरेहर के ग्राम बमनपुर निवासी व निशानेबाजी के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्टिफाइड कोच बन गए हैं। उन्होंने नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला से यह परीक्षा पास की है।
सौरभ शाक्य ने यह प्रशिक्षण डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में प्राप्त किया जिसमें उन्हें राइफल पिस्टल तथा शॉटगन तीनों का प्रशिक्षण दिया गया। वह इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एकलव्य फाउंडेशन द्वारा संचालित एकलव्य शूटर्स एकेडमी पर राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला के
कोच राहुल तोमर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही वह टीम इंडिया का ट्रायल दे रहे हैं।
अब वह बतौर कोच एकेडमी पर प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने उन्हें सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।दिल्ली से वापसी पर राष्ट्रीय निशानेबाज दीपेंद्र राठौर ,अनुराग ,रोहिणी ,रितु, सेजल, रोहित यादव ,रोहित राणा, सीटू माथुर हीरामन सभी निशानेबाजों ने अकादमी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया।