जमात ए इस्लामी हिन्द ने रोजा इफ्तार और सदभावना कार्यक्रम का आयोजन किया
विभिन्न समुदाय के लोगो ने शिरकत की देश की तरक्की के लिए की गयी दुआ

जमात-ए-इस्लामी हिन्द ने रोजा इफ्तार और सदभावना कार्यक्रम का किया आयोजन
*विभिन्न समुदायों के लोगों ने शिरकत की
*देश की तरक्की के लिए की गई दुआ
जसवंतनगर।नगर के मोहल्ला शीशग्रान गुलाबबाड़ी मस्जिद परिसर में जमात ए इस्लामी हिंद के तत्वाधान में सोमवार शाम को एक रोजा इफ्तार व सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सद्भावना और एकता को बढ़ावा देना था और जमात-ए-इस्लामी हिन्द के सदस्यों ने इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया। मुख्य अतिथि जनाब बहाबुद्दीन साहब ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलस्ता हमारा को समझाते हुए सामाजिक सद्भावना एकता पर बल दिया।कार्यक्रम संयोजक और संगठन के नगर अध्यक्ष हाजी इलतमास अहमद ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य समाज में एकता के साथ आपसी सद्भाव बनाना व समाज में फैली हुई बुराइयों को खत्म करना। विभिन्न समुदायों के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत कर रोजा इफ्तार के साथ देश की तरक्की और अमन चैन की दुआये की।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम, सपा जिला सचिव सुनील यादव,डॉ आदर्श गुप्ता,मोoजहीर,पत्रकार मधुसूदन यादव मेघ सिंह वर्मा मनोज कुमार व संतोष शंखवार,सुरेश कुमार,गणेश कुमार आदि शामिल हुए।
फोटो: रोजेदारों के साथ विभिन्न समुदाय के लोग रोजा इफ्तार करते हुए