सपा कार्यालय एवं सांसद के आवासीय कार्यालय पर कांशीराम जयंती मनायी गयी
समाजवादी पार्टी ने कांशीराम जयंती पर श्रदासुमन अर्पित किये

समाजवादी पार्टी कार्यालय और सांसद आवासीय कार्यालय पर पर कांशीराम जयंती मनाई गई
संवाददाता इंतिजार अहमद
इटावा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक व बसपा सुप्रीमो मान्यवर काशीराम की जयंती सपा कार्यालय व सांसद कार्यालय पर मनाई गई इस अवसर पर माननीय सांसद जितेंद्र दोहरे जिला महासचिव वीरू भदोरिया जी , उपाध्यक्ष अनवार हुसैन , विमलेश चौधरी ,लइक खान, जिलाप्रवक्ता विक्की गुप्ता, संगीता राजपूत , ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र दोहरे, दीपेंद्र दोहरे , अनुराग दोहरे, आदित्य गोविंद, डा o शिव प्रताप राजपूत, अमित कठेरिया , बृजेंद्र यादव , उपदेश मिश्रा, फरहान शकील, रजत जैन, बेटू जैन, चंदू यादव, अंकुर यादव, अमित आगवान ,मसूद तैमूरी, खादिम अब्बास , शेखर यादव , मुन्ना चाचा , आमीन भाई, अखिलेश प्रधान, राजकुमार गौतम, अनुरुध सिंह, कुलदीप जाटव ,रोहित जाटव , मेंब्रजेंद्र मास्साब, अन्नु पाल, रामजी तिवारी , कुणाल सिंह ,अभिषेक वर्मा, चिराग यादव ,कन्हैया , दीपू आदि पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए