इटावा पुलिस ने तीन गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार
तस्करो से 15 किलो 420 ग्राम गांजा हुआ बरामद

संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-पुलिस को बड़ी सफलता मिली अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 गाँजा तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
कब्जे से कुल 15 किलो 420 ग्राम गाँजा (अनुमानित कीमत 2,50,000/- रूपये) बरामद किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना बसरेहर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत लोहिया पुल पर भ्रमणशील थी । इसी दौरान लोहिया पुल से ग्राम बसगवां की तरफ जाने वाली रोड पर 03 व्यक्ति दिखायी दिये संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया तो भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 3 व्यक्तियों को बसगवां की ओर नहर की पटरी से गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्तों अजय शर्मा के बैग से 3 बंण्डल, कुश कुमार सिंह के कब्जे से 2 बंण्डल, अमित कुमार के पास से 2 बण्डल सहित कुल 7 बण्डल खाकी रंग के गांजे से भरे हुये बरामद हुये जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम तीनों मिलकर नागपुर से सस्ते दामों में गांजे को खरीदकर मौका देखकर राह चलते लोगों को मंहगे दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 17/2025 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम उ0नि0 सौरभ सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 सौरभ राणा, का0 आकाश पवार, का0 विनोद कुमार, का0 सुखदेव, चालक का0 ओमवीर सिंह द्वारा कार्यवाही की गई।