टॉप न्यूज़यूपीराज्यलोकल न्यूज़
ग्राम समाज की जमीन पर दबँगो ने दबँगयी से मिट्टी का भराव किया
प्रधान प्रमोद कुमार ने किया कब्जे का विरोध

ग्राम समाज की जमीन पर दबँगयी से मिट्टी का भराव कराया गया
संवाददाता विकास त्रिपाठी
प्रधान प्रमोद कुमार ने किया कब्जे का विरोध
जनपद इटावा के ग्राम पंचायत शैखुपुर जखौली का है जिसमे अनिल तिवारी उर्फ़ गुड्डू ने ग्राम पंचायत की जमीन पर जबरन मिट्टी का भराव कर दिया है जबाब इस बारे मे अनिल तिवारी से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहाँ की है चक रोड है और चक रोड का भराव करवा रहे है
जबकि प्रधान प्रमोद कुमार एवं लेखपाल लालता प्रसाद ने बताया की ये जमीन ग्राम समाज की है
पिछली बार भी जब अनिल तिवारी ने मिट्टी डलवाई थी तब भी प्रधान प्रमोद कुमार एवं लेखपाल लालता प्रसाद ने इस कब्जे का विरोध किया था
प्रधान ने उच्च अधिकारियो से इस प्रकरण मे कार्यवाही करने की गुजारिश की है