बागपत जैन मंदिर मे हुआ बड़ा हादसा 50 से अधिक श्रद्धालु घायल
बड़ौत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची

संवाददाता अभिनन्दन जैन
बागपत उ.प्र- श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए मान स्तंभ का मंच टूट गया। जिससे लगभग 50 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डु पर्व पर मान स्तम्भ परिसर में बना लकड़ी से बना पैड ढह गया। मौके पर भगदड़ मच गई। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, बड़ौत शहर कोतवाली इलाके के गांधी रोड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। राजेश जैन दहू ने बताया कि निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था, यहां 65 फीट ऊंचा लकड़ी का मंच बनाया गया था। इसकी सीढ़ियां टूट गई। बताया जा रहा है कि जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी मंच की सीढ़ियां गिर गई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू मंयक जैन ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए सभी समाज जन से आह्वान किया है कि घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करें और मंदिरों में सभी जल्दी स्वस्थ हो के लिए माला फेरे ।