सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा न लिखें जाने से जनता त्रस्त
बुगर्व सेवक प्रदीप शर्मा ने उठायी मजलूमो की आवाज कचहरी मे किया वीरोध प्रदर्शन
सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा न लिखें जाने से जनता त्रस्त
संवाददाता शैलेन्द्र कुमार
भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने किया कार्यकर्ताओ के साथ कचहरी मे विरोध प्रदर्शन
इटावा थाना सिविल लाइन द्वारा कई पीड़ितों के शिकायती पत्रों के बाबजूद भी मुस्लिम समुदाय के अराजक तत्वों पर मुकदमा पंजीकृत न होने के विरोध में हिन्दू सेवा समिति के संस्थापक भगवा सेवक प्रदीप शर्मा अपने सैकड़ों साथियों के साथ सभी पीड़ित महिलाओं व पुरुष को लेकर पुनः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संबोधित शिकायती पत्र ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को सौंपा।
जिसमें पीड़िता सुधा देवी ने बताया 21 दिसंबर 2024 को हिन्दू सेवा समिति द्वारा आयोजित बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विरोध प्रदर्शन व सांकेतिक बाजार बंद किया गया जिससे लौटते समय चीलगढ़ काशीराम कॉलोनी में मुस्लिम अराजक तत्वों ने धमकी दी कि जो बांग्लादेश में हिंदुओं का हाल हो रहा है वही तुम्हारा भी हो जाएगा जिस पर नामदर्ज लोगो के खिलाफ 23 दिसंबर को प्रार्थना पत्र देने के बाबजूद भी थाना सिविल लाइन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
पीड़िता दोनों पैर से विकलांग महिला सपना राठौर सभी हिंदुओं को जागरूक व एकजुट कर धार्मिक एवं हिंदुत्व के आयोजनों में वहां से हिंदुओं को साथ लेकर आने का प्रयास करती है जिस कारण 07 जनवरी 2025 को रात लगभग 11 बजे मुस्लिम अराजक तत्वों द्वारा गाली गलौज व रेप करने की भी धमकी के प्रार्थना पत्र भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
पीड़िता आशा देवी का एक बड़ा बकरा इन्हीं लोगों के षडयंत्र से चोरी कर लिया गया परन्तु आज तक न ही मुकदमा पंजीकृत किया गया और न ही संतोषजनक कार्यवाही की गई।
श्रीप्रकाश राजपूत जी का एक बकरा 20 दिसंबर 2024 को ग्वालियर बाई पास तिराहे से चोरी कर लिया गया जिसका वीडियो भी थाने में दिया परन्तु 1 महीने में न ही मुकदमा पंजीकृत किया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई।
श्री शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि चीलगढ़ काशीराम कॉलोनी के मुस्लिम समुदाय के अराजक तत्वों द्वारा विजय दशमी पर निकलने वाली श्रीराम विजय यात्रा में पहुंची महिलाओं का उत्पीड़न किया गया था जिस पर पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही की गई थी। उपरोक्त प्रकरण के सभी आरोपी मुस्लिम समुदाय से है जो सभी 17 जनवरी की रात 20 से 25 लोग एक राय होकर रॉकी,जुबैर,जुनैद,गुलशन,शब्बो जूली किन्नर और अज्ञात कई लोगों द्वारा अंधेरा होते ही हिंदुओं को डराया व धमकाया गया और भद्दी भद्दी गालियां प्रदीप शर्मा सदर विधायक सरिता भदौरिया जहां तक की मोदी योगी के विषय में बहुत अपशब्दों का प्रयोग किया। लगातार अराजक तत्वों द्वारा सभी पीड़ित महिलाओं को डरा व धमका रहे है।
चौकी इंचार्ज संजय यादव की कार्यशैली दलालों व अराजक तत्वों के साथ संलिप्त है अतः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी से शिकायती पत्रों पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। अन्यथा संगठन पीड़ित हिन्दू महिलाओं को न्याय दिलाने हेतु धरना व अनशन पर बैठने पर मजबूर होगा।