वेतन न मिलने से नगर पंचायत के सामने सफाई कर्मचारियों ने की किया विरोध प्रदर्शन
तीन माह से नहीं मिला वेतन इकदिल नगर पंचायत ईओ ने तीन का आश्वासन दिया
संवाददाता उदय भान सिंह
इटावा इकदिल नगर पंचायत मे ठेकेदारी सफाई कर्मचारियों को विगत कई माह से वेतन नहीं मिलने से खफा होकर रविवार को नगर पंचायत के अधिकारियो खिलाफ जमकर नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया।
सफाई सेवक राजेश बताया करीब 40 कच्चे सफाई सेवक का काम करते हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। यह सभी कर्मचारी विगत कई माह वेतन से वंचित है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा जो कच्चे सफाई कर्मचारी रखे हुए थे,उनको 3 माह का बकाया वेतन नहीं दिया गया,ठेकेदारी कर्मचारी द्वरा बताया गया कि कई कई महीनों का पी एफ जमा नही हुआ है जिससे घर के चूल्हे जलाने में अशमर्थ है अधिशाषी अधिकारी श्याम सरोज ने बताया कर्मचारियों का वेतन दो तीन दिन में भुगतान करा दिया जायेगा | सफाई सेवको में खुशबू ,कुसम,अनीता, शारदा, श्यामबाबू, सूरज,वीरू ,विकाश राजेश,दिनेश, विमल,रजत,समीर,आदि समस्त कर्मचारि मौजूद रहे ।