जानलेवा हमले और फायरिंग करने वाले 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने की कार्यवाही
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा -थाना फ्रेंड्स कालौनी पुलिस ने जान से मारने की नियत से एक राय होकर फायर करने वाले 05 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कब्जे से 01 मोटर साइकिल, 04 अवैध तमन्चा 315 बोर, 04 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर राम गोपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी
वादिनी शोभा देवी पत्नी सुखवीर सिंह निवासिनी ग्राम सिकन्दरपुर थाना पछायगाँव जनपद इटावा द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी पर सूचना दी गयी कि वह अपने पुत्र शिवा यादव उर्फ डुल्ली के साथ थाना फ्रेण्डस कालोनी क्षेत्रान्तर्गत आनन्दपुर आश्रम गोगुल कैफे के सामने रहती है वादिनी के पुत्र शिवा यादव के साथ सुमित सनकी आदि 04 व्यक्तियों ने मारपीट की एवं जान से मारने की नियत से उसके पुत्र पर एक राय होकर फायरिंग की गयी । सूचना पर तत्काल थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 07/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/109/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
वादी नितीश सक्सेना पुत्र सुशील कुमार सक्सेना निवासी पुरानी पीएसी गली अशोक नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी पर सूचना दी गयी कि 02 अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अवैध तमन्चों के साथ फायरिंग की गयी जिससे उसके घर में लगा शीशा टूट गया । सूचना पर तत्काल थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 08/2025 धारा 125/131/324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सुन्दरपुर मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि मु0अ0सं0 07/2025 से सम्बन्धित 02 व्यक्ति देसरामऊ की ओर जाने वाले रास्ते पर बने गोदाम के पास कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 02 अभियुक्तो को 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित देसरामऊ की ओर जाने वाले रास्ते पर बने गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया ।
इसी के क्रम में गठित पुलिस टीमों द्वारा मु0अ0सं0 08/2025 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर लोकासई नहर पुल की तरफ बम्बिया के पास से 01 मोटर साइकिल, 03 तमन्चा, 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया ।
बरामद मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया ।
टीम द्वारा उ0नि0 अमित मिश्रा थानाध्यक्ष फ्रेण्डस कालोनी, उ0नि0 सौरभ सिंह, उ0नि0 नितिन चौधरी, का0 संसार सिंह, का0 विक्रान्त, का0 सुनील कुमार, का0 योगेश कुमार, का0 कुलदीप कुमार, का0 रविन्द्र चौहान कार्यवाही की गई।