बाबा साहब का अपमान देश और समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी -शिवपाल सिंह यादव
सैफई मे रेस्टोरेंट का शिवपाल सिंह यादव ने किया उद्घाटन
संवाददाता सुघर सिंह सैफई
सैफई में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास होटल सिग्नेचर रेस्टोरेंट का शिवपाल यादव व आदित्य यादव ने किया उदघाटन
सैफई (इटावा) सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अपमान देश का कोई भी नागरिक और समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।सैफई में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास मुचेहरा मोड़ से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रोड पर होटल सिग्नेचर रेस्टोरेंट का मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल सिंह यादव ने व बदायूं सांसद आदित्य यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। होटल के निदेशक आलोक मिश्रा व देवेश पचौरी ने मुख्य अतिथि विधायक शिवपाल सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि सांसद आदित्य यादव का बुके देकर स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जरिये बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा चाहे वह कितना भी बड़ा नेता हो बाबा साहेब का अपमान समाजवादी पार्टी और पूरा देश बर्दाश्त नहीं करेगा।शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। विकास नहीं हो रहा है। भाजपा तानाशाही लाना चाहती है। हम हमेशा ही तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहे हैं। तहसील व थाने पूरी तरह बिके हुए है। इस मौके पर होटल निदेशक आलोक मिश्रा, व निदेशक देवेश पचौरी, अंशुल मिश्रा, दशरथ ठेकेदार, जाबेद भाई, अंजार अहमद, सुदेश पचौरी, मोंटी यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख, मयंक विधौलिया, इरफान, जितेंद्र यादव उर्फ मोना महासचिव, लाल जी दुवे, रामफल बाल्मीकि, अनिल चौबे, प्रदीप शाक्य जिलाध्यक्ष, बीरू भदौरिया जिला महासचिव, आदित्य मिश्रा, करन मिश्रा, अमन पचौरी, पुनीत मिश्रा, ऋषभ मिश्रा आदि मौजूद रहे।