महिला ने संदिग्ध परिस्थिति मे फांसी लगाकर दी अपनी जान
मोके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुटी
महिला ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगा दी अपनी जान
संवाददाता राहुल यादव
इटावा /जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर मामले की जांच में जुटी।
जिला जालौन थाना कुठोंद एकौना की रहने वाली पूजा पत्नी पुजारी जोशी उम्र 35 वर्ष जो कि क्षेत्र के ग्राम मलाजनी निवासी पुजारी जोशी के साथ घराेना करके रह रही थी। बुधवार की शाम को पूजा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर मामले के जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार दिलीप कुमार ने शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बताया गया है कि मृतका पूजा की शादी 2014 में विजय पुत्र राम प्रकाश निवासी सोनारपुरा थाना मेहगांव जिला भिंड के साथ हुई थी। मृतका के पति की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। विजय से मृतका पूजा के दो बच्चे कृष्णा उम्र 8 वर्ष और गोपाल उम्र 5 वर्ष है।वही क्षेत्र के ग्राम मलाजनी थाना जसवंतनगर के रहने वाले पुजारी ने अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था बाद में जिसका बीमारी के चलते निधन हो गया था। मृतका पूजा पुजारी के साथ घराेना करके अपने दोनों बच्चों के साथ उसके गांव मलाजनी रह रही थी। पुजारी ड्राइवरी का काम करता हैं और मदिरापन का आदी है जिसके चलते उसने अपनी सारी कृषि भूमि बेच दी है।सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता सुग्रीव जोशी ने बताया कि छह दिन पूर्व ही मेरी बेटी मेरे यहां अपने छोटे बेटे गोपाल जो कि पीलिया से ग्रसित था दवा दिलवाने लाई थी। तब सब कुछ सही था।रोते हुए बोला कि अब इन दोनों बच्चों के साथ न्याय हो जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका पूजा की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
फोटो: मृतका पूजा का फाइल फोटो