Uncategorized
महाभारत के द्रोणाचार्य ने इटावा लायन सफारी का लिया लुत्फ़
अभिनेता सुरेंद्र पाल ने लायन सफारी की सैर की
महाभारत के (द्रोणाचार्य)सुरेंद्र पाल ने लाइन सफारी का लिया लुत्फ़
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा- सफारी पार्क के भ्रमण करने स्थानीय एवं विदेशी लोगो के साथ- साथ फ़िल्म जगत के सितारे भी शामिल हैं। इसी क्रम में टेलीविजन धारावाहिक महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य, शक्तिमान में तमराज किलविश, देवों के देव महादेव में तक्ष प्रजापति की भूमिका निभाने वाले महान कलाकार सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा इटावा सफारी पार्क का भ्रमण किया गया। बब्बर शेरों को देखकर उनके द्वारा काफ़ी प्रसन्नता जाहिर की गई। उन्होंने सफारी पार्क को इटावा जनपद के लिए अद्वितीय उपलब्धि बताया तथा भविष्य में सफारी पार्क के प्रचार प्रसार में सहयोग देने हेतु सहमति दी। इस मौके पर सफारी पार्क के निदेशक डॉ अनिल कुमार पटेल, उप निदेशक डॉ विनय कुमार सिंह व सफारी के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।