खाघ विभाग टीम द्वारा की गई छापामारी
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा – जनपद में एक ओर जहां दीपावली का त्यौहार पास आते ही मिलावट खोर सक्रिय हो रहे है तो वही दूसरी ओर खाद्य विभाग भी कार्यवाही करने में पीछे नहीं हट रहा है
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सतीश कुमार शुक्ला सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देशन में खाद्य सचल दल द्वारा प्रभावी करते हुए तोताराम घी वाले , घी का वीर किराना हल्दी किशमिश अजय स्वीट्स मावा सोनपपड़ी के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे गए है।
खाद्य सचल दल में सतीश कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी , राकेश कुमार सकारिया, रविभान सिंह कपिल गुप्ता, देवकान्त, तथा शोभित वर्मा श्रीमती गायत्री खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।