देशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

रेलवे ट्रेक पर ट्रेक्टर ट्राली फसने से 30 मिनट बाधित रहा रेलवे ट्रेक

दिल्ली हावड़ा रेल लाइन गेट न 32A पर फंसी ट्रेक्टर ट्राली

ट्रैक पर टैक्टर-ट्राली फंसने से लगभग आधा घंटा बाधित रहा परिचालन

रेलवे ट्रैक पर फंसी ओबर लोड ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली, आधा घंटे बाधित रहा रेलमार्ग

संवाददाता राहुल यादव

“दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के गेट संख्या32Aपर फँसी ट्रैक्टर ट्रॉली”

जसवन्त नगर।सराय भूपत रेल्वे स्टेशन पर स्थित पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर टैक्टर-ट्राली का गुल्ला टूट गया। इससे टैक्टर-ट्राली बींच ट्रैक पर फंस गई। इसके चलते कई परिचालन बाधित हो गया।

बताते चलेदिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर बुधवार की शाम ईंटों से लदी ट्रॉली लेकर जा रहा ट्रैक्टर को ट्रॉली से जोड़ने वाली ट्रॉली का हुच पिन टूटने से रेलवे ट्रैक पर खडी हो गई। गेटमैन ने इसकी सूचना रेलवे के अफसरो को दी। इस पर ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। करीब आधा घंटे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रैक से हटाया गया। इस दौरान फाटक पर लंबा जाम लग गया।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली हावडा रेल लाइन स्थित सराय भूपत स्टेशन की पश्चिमी छोर पर रेलवे क्रासिंग पर बुधवार शाम करीब 18:30 बजे ट्रेन गुजरने पर गेटमैन ने फाटक खोला। इस पर वहां से निकल रही ओवर लोड ईंटो से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली का अचानक हुच पिन टूट गया। इससे टैक्टर-ट्राली अप व डाउन लाइन के बीच में फंस गई। ट्रैक पर टैक्टर-ट्राली के फंसने से परिचालन बाधित हो गया
दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर सराय भूपत और जसवन्त नगर के मध्य गेट संख्या 32A रेल फाटक के बीचों बीच में अचानक ओबर लोड़ ईंटों की ट्रॉली लेकर जा रहा ट्रैक्टर फंस गया। जिसके चलते रेलमार्ग लगभग 19:00बजे तक बाधित रहा था।
उधर से गुजर रहे थाना जसवन्त नगर के उपनिरीक्षक रामदास सिंह ने इस घटना को देखा तो वह हाईवे से क्रेन को लेकर आये और लगभग आधा घंटे बाद क्रेन के माध्यम से ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटा कर रेल्वेट्रेक हटाया गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। उपनिरीक्षक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकाल कर साइड में खड़ा कराया और ट्रैक्टर को कस्टडी में लेकर थाना परिसर में लाकर खड़ा करा दिया गया है।ट्रैक्टर पर कोई भी नंबर अंकित नही था।
जब इस संबंध में पीआरओ अमित कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग आधा दर्जन मालगाड़ियों के साथ चार पाँच यात्री ट्रेनें प्रभावित हुईं थीं।
फोटो:-रेल्वे ट्रैक पर फँसी ईंट लदी ट्रॉली, और जेसीबी मशीन से ट्रैक से ट्रॉली को हटवाती पुलिस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!