टॉप न्यूज़यूपीराज्यलोकल न्यूज़

ट्रांसपोर्ट कम्पनी मे लगी भीषण आग से लाखो का सामान हुआ स्वाहा

बड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने अहलग पर पाया काबू

ट्रांसपोर्ट कम्पनी में लगी भीषण आग से लाखों का सामान स्वाह

संवाददाता विष्णु राठौर

कई घंटों की मशक्कत से दमकल ने आग पर पाया काबू,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज में बीती रात्रि करीब 12 से 1 बजे कटारा ट्रांसपोर्ट कम्पनी और उसकी गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई।
उक्त कटारा ट्रांसपोर्ट कम्पनी बुजुर्ग कमला देवी पत्नी प्रभु शंकर पोरवाल की विशाल बिल्डिंग में कस्बा लखना निवासी जमील अहमद ट्रांसपोर्ट संचालित किए था,घटना के दौरान ट्रांसपोर्ट संचालक जमील अहमद मौके पर नहीं था।
करीब आधे घंटे बाद ट्रांसपोर्ट में भीषण आग लगने की जानकारी ट्रांसपोर्ट के ऊपर निवास कर रहे गृहस्वामी कमला देवी के परिवार को जैसे ही हुई पूरे परिवार में दहशत फैल गई और छह सदस्यी परिवार छत से जीने के रास्ते पुलिस के सहयोग से जान बचाकर सड़क पर भाग खड़ा हुआ।
इस बीच पुलिस की सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसपोर्ट कम्पनी में लगी भीषण आग पर काबू पाया।
ट्रांसपोर्ट कम्पनी की छत पर निवास कर रहे गृहस्वामी के परिजन अभिषेक पोरवाल उर्फ बिक्की ने बताया कि उक्त ट्रांसपोर्ट कम्पनी का संचालक जमील अहमद रोज की तरह कम्पनी और गोदान को ताला बन्दकर देर शाम अपने घर लखना चला गया था।
रात्रि करीब 12 से 1 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके नीचे ट्रांसपोर्ट कम्पनी और उसकी गोदाम में भीषण आग लगी हुई है,जिसकी सूचना पर वह और उसका छह सदस्यी पूरा परिवार बुरी तरह घबरा गया,और आनन फानन में जान बचाकर पुलिस के सहयोग से छत से नीचे पहुंचा। इस बीच पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे।
अभिषेक पोरवाल के अनुसार ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर कानपुर की न्यू शुक्ला ट्रांसपोर्ट कम्पनी और आगरा की विनोद ट्रांसपोर्ट कम्पनी से डेली ट्रांसपोर्टिंग का सामान आता था। बीती रात्रि ट्रांसपोर्ट कम्पनी और उसकी गोदाम में लगी भीषण आग में नुकसान का सही आकलन ट्रांसपोर्ट कम्पनी का संचालक जमील अहमद ही बता सकेगा,फिलहाल उक्त अग्नि काण्ड में तीन बाइक,तीन साइकिल एक चार पहिया हाथ ठेला समेत लाखों रुपए कीमती गारमेंट कपड़े,इलेक्ट्रॉनिक सामान, साड़ियों की गांठे,किराने का सामान,मशीनरी पार्ट आदि सामान जल कर राख हो गया। छत से भाग कर नीचे पहुंचकर जान बचाने में परिजन मामूली चोटिल हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!