Uncategorized

घर से कोचिंग की कहकर निकले तीन छात्र लापता

लापता तीनो छात्र एक ही मोहल्ले के है

घर से कहकर गये कोचिंग के लिये तीन बच्चे हुऐ लापता

संवाददाता अभिनन्दन जैन

इटावा-थाना फ्रेंड्स कालौनी क्षेत्र मे कल दिनांक 17.10.2024 को शाम 4:00 बजे 03 छात्रकोचिंग के लिए निकले थे जो कोचिंग में न जाकर कहीं अन्यत्र चले गए हैं ।
परिजनों द्वारा बालकों को आस-पास व संभावित स्थानों पर काफी तलाश किया गया परन्तु नही मिलें । जिसके संबंध मे परिजनों की सूचना पर _थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर गुमशुदगी दर्ज की गयी है तथा लापता/गुमशुदा छात्रो/बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है ।

*नाम/पता गुमशुदा बालक/छात्रः-

नितिन पुत्र धर्मेंद्र उम्र 16 वर्ष निवासी शिवपुरी शाला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा जो इस्लामिया कॉलेज नौरंगाबाद कक्षा 9 का छात्र है ।
शिवम पुत्र रघुवीर सिंह निवासी उम्र 12 वर्ष निवासी शिवपुरी साल थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा जो प्रेमवती स्कूल पचावली रोड में कक्षा 5 का छात्र है ।
अमित कुमार पुत्र दिनेश कुमार उम्र 14 वर्ष निवासी शिवपुरी साल थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा जो प्रेमवती पचावली रोड स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है ।
उक्त छात्रों के परिजन उनके ना मिलने के कारण बहुत चिंतित है, परिजनों द्वारा तीनो छात्र की आगरा या अलीगढ़ जाने की संभावना व्यक्त की गयी है ।
अतः आप सभी को सुचित किया जाता है कि उक्त गुमशुदा छात्रों/बालको के संबंध मे किसी को कोई भी लाभप्रद जानकारी प्राप्त होती है तो कृपया निम्नलिखित नंबर पर साझा करें ।
प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कॉलोनी – 9454403285 सोशल मीडिया सेल इटावा – 7839858773 क्षेत्राधिकारी नगर – 9454401445

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!