घर से कहकर गये कोचिंग के लिये तीन बच्चे हुऐ लापता
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-थाना फ्रेंड्स कालौनी क्षेत्र मे कल दिनांक 17.10.2024 को शाम 4:00 बजे 03 छात्रकोचिंग के लिए निकले थे जो कोचिंग में न जाकर कहीं अन्यत्र चले गए हैं ।
परिजनों द्वारा बालकों को आस-पास व संभावित स्थानों पर काफी तलाश किया गया परन्तु नही मिलें । जिसके संबंध मे परिजनों की सूचना पर _थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर गुमशुदगी दर्ज की गयी है तथा लापता/गुमशुदा छात्रो/बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है ।
*नाम/पता गुमशुदा बालक/छात्रः-
नितिन पुत्र धर्मेंद्र उम्र 16 वर्ष निवासी शिवपुरी शाला थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा जो इस्लामिया कॉलेज नौरंगाबाद कक्षा 9 का छात्र है ।
शिवम पुत्र रघुवीर सिंह निवासी उम्र 12 वर्ष निवासी शिवपुरी साल थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा जो प्रेमवती स्कूल पचावली रोड में कक्षा 5 का छात्र है ।
अमित कुमार पुत्र दिनेश कुमार उम्र 14 वर्ष निवासी शिवपुरी साल थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा जो प्रेमवती पचावली रोड स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है ।
उक्त छात्रों के परिजन उनके ना मिलने के कारण बहुत चिंतित है, परिजनों द्वारा तीनो छात्र की आगरा या अलीगढ़ जाने की संभावना व्यक्त की गयी है ।
अतः आप सभी को सुचित किया जाता है कि उक्त गुमशुदा छात्रों/बालको के संबंध मे किसी को कोई भी लाभप्रद जानकारी प्राप्त होती है तो कृपया निम्नलिखित नंबर पर साझा करें ।
प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कॉलोनी – 9454403285 सोशल मीडिया सेल इटावा – 7839858773 क्षेत्राधिकारी नगर – 9454401445