डीएपी खाद के लिए किसान परेशान, नहीं मिल रही खाद
संवाददाता शैलेन्द्र कुमार
जसवंतनगर/इटावा। डीएपी न मिलने पर किसानों ने उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।
कलवारी जसोहन स्थित किसान सेवा सहकारी समिति द्वारा खाद का किसानों को सही वितरण न किए जाने पर स्थानीय किसानों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर खाद दिलवाने के लिए गुहार लगाई। उन्होंने समिति के सचिव पर यह भी आरोप लगाया है कि सचिव अपनी जान पहचान वाले किसानों को जिन्हें पहले खाद मिल गई है उन्हीं किसानों को फिर से रात के समय खाद चुपचाप निकालकर दे देता है। किसानों को फसल में डालने के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता है।
शिकायत करने वालों में अजब सिंह, राजीव कुमार, एस के, पिन्टू, ब्रजेश कुमार, आलोक, अभिन्नेद्र कुमार आदि रहे।