खेलटॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

अखिल भारतीय पुरुष व महिला कबड्डी का हुआ आयोजन

कानपुर बुंदेलखंड के भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने किया उद्घाटन

अखिल भारतीय पुरुष महिला कबड्डी का हुआ आयोजन

संवाददाता सपना कश्यप

इटावा / कस्बा बकेवर के झगड़नाथ मैदान में अखिल भारतीय पुरुष एवं महिला नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से चल रहा है आयोजन में पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के कर कमलो द्वारा फीता काटकरउदघाटन किया गया तथा उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद कबड्डी प्रतियोगिता के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी हमारा प्राचीन खेल व भारत की माटी से जुड़ा हुआ सबसे सस्ता खेल है आदिकाल से चाहे सीता कास्वयंवर हो या द्रोपदी का स्वयंवर हो या बजरंगबली का गदा हो या कृष्ण की लीला रही हो तीरंदाजी ,तलवारबाजी जैसी प्रतियोगिताएं भीइसी परंपरा का बदला हुआ स्वरूप कबड्डी खेल है जिसमें समानता का भाव होता है सामाजिक समरसता हुआ परस्पर स्नेह बनाये रखने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की अति आवश्यकता है उन्होंने कहा कि खेलकूद और व्यायाम के माध्यम से छात्र और नौजवान अपनी तकदीर को हीरे के समान बना सकते हैं वहीं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा की बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि हिंदुस्तान के कोने-कोने से लड़कियों की रुचि कबड्डी खेल में बढ़ रही है साबित होता है कि भारत की शक्ति का आगे आने वाले समय में कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता श्रीमती सरिता भदौरिया ने कहा कि मुझे गर्व है की पंडित श्री नारायण शर्मा के पुत्र के रूप में गोपाल मोहन शर्मा इटावा के बकेवर की धरती पर इतना बड़ा आयोजन कराते हैं श्रीमती भदोरिया ने कहा की गोपाल मोहन शर्मा संघर्ष के पर्याय हैं खेल दंगल में उनकी रुचि छात्र जीवन से रही है और मैने उनके दर्जनों कार्यक्रम में सहभागिता की है l उनके अयोजित कार्यक्रमों का कोई मुक़ाबला नही ऐसा मेने सदैव महसूस किया है lइस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक संरक्षक भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ने आए हुए अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर पगड़ी पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन कियाl श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मेरा अनवरत प्रयास ऐसे आयोजनों के लिए चलता रहेगा जो समाज के युवा नौजवान छात्रशक्ति व सर्व समाज के लिए प्रेरणादायी बने। उन्होंने कहा कि पूज्य पिताजी के बताए हुए रास्ते पर चलकर सर्व समाज की सेवा करना मेरा नैतिक कर्तव्य है l इस अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में रुद्र अकैडमी गाजियाबाद नवलपुर औरैया मैनपुरी तिरंगा किला बकेवर इटावा स्टेडियम क्लब नगला रमन के अलावा महिला कबड्डी टीम में क्रीड़ा भारती दिल्ली आजमगढ़ महिला टीम चौधरी शुगर सिंह जसवंत नगर जलेसर महिला कबड्डी टीम अजीतमल जेएमबी क्लब महिला टीम सहित अब तक एक दर्जन टीम में भाग ले चुकी है उद्घाटन के अवसर पर प्रथम मैच इटावा क्लब व नवलपुर औरैया के मध्य हुआ जिसमें इटावा क्लब ने 40 अंक प्राप्त कर नवलपुर को 17 अंकों से पराजित किया वहीं महिला कबड्डी टीम आजमगढ़ का मुकाबला अजीतमल औरैया की टीम से हुआ जिसमें आजमगढ़ में 32 रन बनाकर अजीतमल को 23 रनों से शिकस्त दी l इस अवसर पंडित प्रेम नारायण द्विवेदी तथापर गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कियाl इस अवसर पर प्रमुख रूप से रजनीश पांडे, विकास भदोरिया अशोक चौहान संदीप ठाकुर कन्नौज, शिवकिशोर धनगर, अशोक शुक्ला मुकेश चौधरी हीरा शर्मा,अखिलेश उपाध्याय, बृजेश तिवारी, रविन्द्र गुप्ता,रवि प्रकाश, इस्लाम खान, अमन तिवारी, एमपी पाल, रिंकू श्रीवास्तव सचिन शर्मा निखिल शर्मा नीरज शर्मा, नंदू शर्मा, अनु पांडे,केशव शर्मा मौजूद रहेl कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट आदित्य मोहन शर्मा तथा आशीष मोहन शर्मा के द्वारा किया गया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!