विलाल मुशानी बने भर्थना नगर अध्यक्ष
ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड ने सोपी जिम्मेदारी

बिलाल मुसानी बने नगर अध्यक्ष
संवाददाता विष्णु राठौर
=ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड यूनिट ने सौंपी जिम्मेदारी,
भरथना,इटावा। ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा के जिला अध्यक्ष हाज़ी शेख शकील अहमद ने रविवार को भरथना स्थित ओम कृष्णा गार्डन में बिलाल मुसानी को ऑल इंडिया उलमा मशाइख बोर्ड का नगर अध्यक्ष घोषित कर नियुक्ति पत्र सौंपा है।
बिलाल मुसानी ने कहा कि ऑल इंडिया ऊलमा व मशाईख बोर्ड मोहब्बत के पैग़ाम को आम करने वाला संगठन बताया,उनकी मंशा के अनुसार इस मिशन को सभी को साथ ले कर आगे बढ़ना है,उन्होंने ने बताया कि उलमा मशाईख बोर्ड सूफी विचारधारा को बढ़ावा देने वाला संगठन है,बोर्ड की भारतवर्ष में कई शाखाएँ हैं जो सूफी संतों के पैग़ाम को बढ़ावा देने एंव अल्लाह, पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा के बताए हुए रास्ते पर अमल करते हैं,उन्होंने बोर्ड को अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया है।
इस मौके पर अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और अंगबस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। बिलाल मुसानी के इस नियुक्ति पत्र सौंप जाने के दौरान मौलाना वाजिद अशरफी,रौनक अशरफी इटावी,मीडिया प्रभारी मुहम्मद अज़ीम मुअज़्जम, सचिव हाजी शेख़ आफताब,उपाध्यक्ष अज़हर फरीदी,रियाज़ अहमद,शैख़ नवाव,कोषाध्यक्ष क़ाजी रजी उल हसन,पूर्व कोषाध्यक्ष मुमताज़, सलाहकार मंत्री समीर राईन,तहसीन,कानून मंत्री असलम खान,संगठन मंत्री सद्दाम हुसैन,प्रदेस सचिव कामिल कुरैशी,शाकिर अली सहित इशरत अब्बासी,राशिद खान विक्की,पप्पू अब्बासी, गुफराज़ खान,असलम, शौकत अली,आसिफ अल्वी,इरशाद मंसूरी,जावेद खान रिंकू,बिलाल मुसानी राजा,कुर्बान,अमन मुसानी व अन्य लोग मौजूद रहे।