वक्फ संशोधन बिल को लेकर सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा ने किया पैदल गस्त
इटावा मे कड़ी सुरक्षा शहर मे केमरो से की जायेगी निगरानी

वक्फ संशोधन बिल को लेकर सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा ने किया पैदल गस्त
इटावा मे कड़ी सुरक्षा शहर मे कैमरों से की जायेगी निगरानी
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा- वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग में सभी अवकाश रद्द कर दिए गए हैं।
शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में हाई-कैपेसिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी सीधे कंट्रोल रूम से की जा रही है। पुलिस और पीएसी की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। ड्रोन कैमरों से भी क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में 15 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे थानों और चौकियों के स्तर पर क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस को संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने 13 ब्लॉक स्पॉट चिन्हित किए हैं। अपराधिक प्रवृति के लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। बुधवार को क्षेत्राधिकारी नगर रामगोपाल शर्मा व शहर कोतवाल यशवंत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में रूट मार्च किया गया। शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस बल सक्रिय रूप से तैनात है। जिसमें कोतवाली पुलिस मौजूद रही।