
चैत्र नवरात्र पर कालिका मंदिर, लखना में भक्तों की भारी भीड़
डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण दिये दिशानिर्देश
इटावा-चैत्र नवरात्र के चलते लखना के प्रसिद्ध कालिका मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।शनिवार होने की वजह से भीड़ और अधिक रही, भक्तों में माता रानी के दर्शन के लिए उत्साह देखा गया। डीएम अवनीश राय व एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एएसपी सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ASP सत्यपाल सिंह पूरे दिन स्वयं मंदिर परिसर में मोर्चा संभाले रहे। भक्तों की बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने में उन्होंने कुशलता से मोर्चा संभाला। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए उन्होंने लगातार निगरानी की जा रही है
मंदिर परिसर में एएसपी सत्यपाल सिंह के साथ भरथना सीओ अतुल प्रधान भरथना एसडीएम उमेश श्रीवास्तव ट्रैफिक सीओ आयुषी सिंह लखना वन रेंज अधिकारी प्रदीप कुमार सभी अधिकारी स्वयं पूरे क्षेत्र में नज़र बनाये रखे रहे। इस बार ट्रैफिक व पार्किंग की व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित किया गया है, जिससे बायपास रोड पर पहले जैसी जाम की स्थिति नहीं बनी।
मंदिर में दर्शन के लिए आने और निकलने के लिए अलग-अलग द्वार खोले गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही सहज हुई है। बैरिकेडिंग और लाइन व्यवस्था ने भीड़ को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई है। प्रशासनने तालाब पर भी विशेष सुरक्षा के इंतज़ाम किये। तालाब पर भी आने और जाने के लिए अलग द्वार खोले गए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही तालाब पर कोई भी अनहोनी न हो उसके लिए SDRF की तैनाती की गई। डीएम व एस एसपी मंदिर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। कुल मिलाकर इस बार की व्यवस्थाएं पिछले वर्षों की तुलना में अधिक प्रभावशाली और सुविधाजनक रही हैं। श्रद्धालु प्रशासन की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आ रहे हैं और शांति व श्रद्धा के साथ माता के दर्शन कर पा रहे हैं ।