धूमधाम के साथ निकली भगवान महावीर जन्मोत्सव की शोभा यात्रा
त्रिशला नंदन के जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर

धूम-धाम के साथ निकली भगवान महावीर जन्मोत्सव की शोभा यात्रा
त्रिशला नंदन के जयकारो से गुंजायमान हुआ नगर
जसवंतनगर।गुरुवार को नगर में भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई जिसका अन्य धर्म के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा और जलपान कराकर स्वागत किया।विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महावीर भगवान की जन्मोत्सव की रथ यात्रा जैन बाजार से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करती हुई वापस जैन मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई।इस दौरान जैन समाज में उत्साह देखा गया और युवक युवतियों खुशी में सड़कों पर डांडिया करते दिखे।यात्रा में त्रिशला नंदन की एक झलक पाने को श्रद्धांलुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।आलीशान बग्गी मे सवार भगवान महावीर के पिता अमीर जैन सिद्धांर्थ एवं माता त्रिशला बनी शोभा जैन बैठी थी।सौधर्म इंद्र समकित जैन बकेबरिया ने महावीर भगवान को बैठाने का सौभाग्य पाया, रथ के सारथी सुनील जैन,कुबेर इंद्र विनोद जैन चार इंद्र क्रमशः मुकतेश जैन, मनोज जैन,सर्वेश जैन, हर्ष वर्धन जैन रहे।महावीर भगवान की प्रथम आरती अतिशय जैन परिवार ने उतारी।सुनील जैन मोबाइल परिवार द्वारा प्रथम पालना बालक महावीर को झूलाया गया।महोत्सव समिति अध्यक्ष डॉ आशीष जैन,कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन मंत्री एकांश जैन लिंची,सह मंत्री विनीत जैन सदस्य निकेतन जैन,नितिन जैन सिंटू, वैभव जैन योगेश जैन, नवीन जैन, श्रेयास जैन, चेतन जैन, मोहित जैन आदि मौजूद रहे।सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह, कस्बा इंचार्ज राजकुमार मय फोर्स के साथ रथ यात्रा के साथ रहे।