योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर नुमाइश पंडाल मे तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
सेवा सुरक्षा सुशासन पर लगायी गयी प्रदर्शनी

योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर नुमाइश पंडाल मे तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजन
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा- यूपी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए नुमाइश पंडाल में 3 दिवसीय भव्य आयोजन किया गया ।सेवा, सुरक्षा, सुशासन पर लगाई गई प्रदर्शनी, सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया
इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार सहित जनपद के सभी अधिकारी मौजूद रहे हैं कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद भाजपा की सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि 2027 तक प्रदेश के इकोनॉमी 1 ट्रिलियन हो जाएगी। प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश बढ़ा है। सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं। उत्तर प्रदेश की धरती में सुरक्षा सुशासन पर अच्छा स्थान बनाया है। धार्मिक स्थलों, महापुरुषों के सम्मान के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है।