उद्योग बंधु इटावा की बैठक मे उठा स्मार्ट बिजली मीटर का मुद्दा
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे हुई बैठक

उघोग बंधु इटावा की बैठक में उठा स्मार्ट बिजली मीटर का मुद्दा
वरिष्ठ संवाददाता डॉ.सुशील सम्राट
इटावा,जिलाधिकारी सभागार इटावा में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित उघोग बंधु की बैठक में जिलाध्यक्ष उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल आलोक दीक्षित नें कहा कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगा रहा है l उपभोक्ताओं में इसके प्रति भ्रांतियां हैं l जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग गये हैं उनके यहां रीडिंग लेने की व्यवस्था विद्युत विभाग ने खत्म कर दी है अब केवल मोबाइल पर बिजली उपभोग का पैसा लिखकर आता है कि उपभोक्ता को इतनी रकम जमा करनी है l उपभोक्ता इस मैसेज पर यह जानकारी नही कर सकता कि उसने एक माह में कितने यूनिट खर्च किये हैं व्यापार मंडल जिले के उपभोक्ताओं की तरफ से यह मांग करता है कि बिजली विभाग बांट माप विभाग से सत्यापित करवा कर ही स्मार्ट मीटर लगवाए और उसका नियमित कैलीब्रेशन हो l अधिषाशी अधिकारी विद्युत बजरंग मिश्रा ने कहा स्मार्ट मीटर के लिए के लिए तथा केबिल के लिए विभाग कोई चार्ज नहीं ले रहा है अगर कोइ मांग करता है तो उसकी शिकायत करें l व्यापार मंडल की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जायेगी l मीटिंग मे प्रमुख रूप से उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, संरक्षक हाजी शंहशाह वारसी, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, युवा जिलामहासचिव अजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, सिकंदर वारसी, राहुल दीक्षित, शमुशुद्दीन अंसारी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चंना कुशवाहा आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।