थाना कोतवाली मे पीस कमेटी बैठक का हुआ आयोजन
मीटिंग का संचालन सदर कोतवाल विक्रम सिंह ने किया

संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव एवं एसपी सिटी श्री अभयनाथ त्रिपाठी की उपस्थिति में सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में सभी धर्मगुरु ,व्यापारी नेता ,सभासद गण आदि शहर के प्रमुख लोग मौजूद रहे ।एडीएम ने सभी से आगामी आने वाले होली एवं रमजान के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की गई।अपर जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि त्योहारों को बनाने के लिए किसी भी नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति नहीं होगी। सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डाली जाए जिससे माहौल खराब हो।बैठक में मौजूद एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी हालत में शहर की कानून व्यवस्था के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।
बैठक में मौजूद पीस कमेटी के सदस्यों ने प्रशासन सू अपील की त्योहारों के दौरान बिजली,पानी, सड़क के इंतजामों को दुरुस्त रखा जाए।एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ,एंव सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा नें बैठक में सभी मौजूद सदस्यों से कहा कि माहौल खराब करने वालों से सतर्क रहें एवं कोई भी घटना संज्ञान में आती है तो तत्काल स्थानीय थाने को सूचित करें।
मीटिंग का संचालन शहर कोतवाल विक्रम सिंह नें किया
बैठक में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, कामिल कुरैशी, भारतेंद्र भारद्वाज, हनी वारसी, शंहशाह वारसी, देव गुप्ता, हाजी माबूद अंसारी, धर्मेंद्र यादव, सचिन कठेरिया सभासद, केशव यादव सभासद, जैनुल आबदीन, सुधीर गुप्ता, धर्मेंद्र जैन,इकरार, अमित सोनी,गुड्डू मंसूरी पूर्व सभासद ,वसीम चौधरी,लल्लू वारसी सहित दर्जनों लोग मौजूदरहे