
वाइस ख्वाजा इलाके मे दिखा तेंदुआ,मोबाइल हुई कैद तस्वीर
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-शहर में तेंदुए की दस्तक, बाइस ख्वाजा रोड पर तेंदुआ दिखा ये घटना लगभग सुबह 5 बजे की है भदावरी फार्म से निकल कर बाइस ख्वाजा के अंदर जाता तेंदुआ दिखा लॉयन सफारी के एजुकेशन अफसर कार्तिक द्विवेदी के कैमरे में कैद हुआ बाइस ख्वाजा रोड पर तेदुआ सड़क पार करता हुआ चंबल संरक्षित क्षेत्र होने की वजह से और शिकार पर वन विभाग प्रशासन की सख्ती और वन्यजीव संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान की वजह से और वन्य जीव पर्यावरण संस्थाओं के जागरूकता कार्यक्रमों की वजह से जनपद में तेंदुओं की संख्या बढ रही है