पुलिस ने मुठभेड़ मे दो चोरो को किया गिरफ्तार
एसएसपी संजय कुमार ने पुलिस को 15000/हजार रूपये की राशि से किया सम्मानित

संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-सैफई पुलिस को बड़ी सफलता मिली।चोरी/छिनैती की घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में एवं 1 सर्राफ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
कब्जे से 1 तमन्चा, 02 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 मोबाइल (ओप्पो कम्पनी), 1 पल्सर मोटर साइकिल काले रंग की बिना नम्बर प्लेट (घटनाओ को कारित करने में प्रयुक्त), 19,700/- रूपये (छिनैती से अर्जित किये गये), 02 सोने के कुण्डल बरामद किये गये
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना सैफई पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, चोरी/छिनैती की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना सैफई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत सहसारपुर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान नगला बरी की ओर से 01 मोटर साइकिल आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा जरिये दूरभाष द्वितीय मोबाइल को नगला बरी की ओर से आने को कहा गया । मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा स्वयं को दोनों ओर से पुलिस टीमों से घिरता देख मोटर साइकिल को नगला चैन सुख की ओर मोड़ दिया जिससे मोटर साइकिल असंतुलित होकर गिर गयी और उनके द्वारा पुलिस टीम पर 02 फायर किये गये जिसकी 01 गोली सरकारी गाड़ी के बांये टायर में लगी जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो 01 गोली अभियुक्त डिम्पल के बांये पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में नगला चैन सुख जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया ।
01 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है ।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त डिम्पल यादव पुत्र धर्मेन्द्र कुमार के कब्जे से 01 तमन्चा, 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोटर साइकिल पल्सर काले रंग की बिना नम्बर प्लेट, 01 मोबाइल ओप्पो कम्पनी एवं 19,700/- रूपये नकद बरामद किये गये एवं पूछताछ करने पर निम्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया । थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत हवाई पट्टी के पास से 01 महिला का पर्स चोरी कर लिया था जिसके सम्बन्ध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 02/2025 धारा 352/303(2) बीएनएस पंजीकृत है ।थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत नगला विधि के पास से 01 महिला के गले से सोने की चेन को छीन लिया था जिसके सम्बन्ध में थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 43/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है थाना सैफई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गींजा के पास से 01 महिला के हाथ से पर्स छीन लिया था जिसके सम्बन्ध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 50/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है
अभियुक्त डिम्पल यादव से कड़ाई से पूछताछ करने के आधार पर सर्राफ सुमित कुमार वर्मा का नाम प्रकाश में आया जिसे पुलिस टीम द्वारा मोहनपुरा तिराहे के पास से समय 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 01 जोड़ी सोने के कुण्डल (सम्बन्धित मु0अ0सं0 50/2025 थाना सैफई ) बरामद किये गये ।पुलिस टीम उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी एसओजी, उ0नि0 श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम निरी0 राकेश कुमार शर्मा प्रभारी थाना सैफई, निरी0 अपराध श्री तेज सिंह, उ0नि0 नूर मोहम्मद, उ0नि0 विवेक. का0 हरनाम सिंह, का0 हिमांशू कुमार, का0 पुष्पेन्द्र यादव, का0 अनुराग, का0 सन्दीप चौधरी, का0 चालक हिमांशू टीम द्वारा कार्यवाही की गई
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 15,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है ।