यूपीराज्यलोकल न्यूज़

पति था महाकुम्भ मे पुलिस ने किया सैफई थाने मे मुकदमा दर्ज

पत्नी ने लगायी एसएसपी से न्याय की गुहार

पति महाकुंभ में, थाना सैफई में मुकदमा दर्ज, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

संवाददाता सुशील कांत

सैफई ( इटावा) महाकुंभ स्नान करने गए पति मुनीश कुमार को थाना सैफई पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे में झूठा नामजद करने, पुत्र व देवर आनंद को फर्जी जेल भेजने व मुकदमे की जांच के लिए सुनीता देवी ने एसएसपी इटावा से मिलकर न्याय की मांग की है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ सैफई को जांच सौंपी है।

 

पीड़िता सुनीता कुमारी पत्नी मुनीष कुमार ग्राम रमैयापुर थाना सैफई ने बताया कि मैं अपने पति मुनीष कुमार व अन्य गांव के लोग व रिश्तेदारों के साथ 18/02/2025 को रात लगभग 9 बजे इटावा से ट्रेन द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गई थी। प्रार्थिनी 19/02/2025 को सुबह लगभग 4:00 बजे कुंभ में पहुंची और कुंभ में स्नान करके 19/02/2025 को सुबह लगभग 5:30 बजे ट्रेन में बैठकर लगभग 11:00 बजे इटावा रेलवे स्टेशन पर उतरी और लगभग 12:00 बजे रात्रि अपने घर रमैयापुर पहुँची। महाकुंभ में मेरे साथ मेरे पति के पड़ोसी दुकानदार सुखराम मो० 8859621859, व उसकी पत्नी, सीता पत्नी सुरेंद्र रमैयापुर व उसका बेटा लकी, व उसके अन्य रिश्तेदार साथ गए थे। मेरे गांव के रमाकांत पुत्र रक्षपाल के टेम्पो से हम सब लोग प्रयागराज जाने के लिये ट्रेन पकड़ने के लिए लगभग 7 बजे टेम्पो से इटावा छोड़ने गए थे।

कुंभ में पहुँचने के दौरान साथ गए मेरे पड़ोसी दुकानदार सुखराम यादव, व लकी से मेरे ससुर विद्याराम मो० 8979586522 मेरे पुत्र अभिषेक मो० 7409324604 नंबर पर मेरी व मेरे पति की बातचीत हुई। मेरे साथ गए लकी के मोबाइल में मेरे व मेरे पति के सभी फोटो सभी वीडियो मौजूद है जिसमें समय व तारीख भी मौजूद है।

मेरी देवरानी श्री मती कमलेश पत्नी उमेश उर्फ पप्पू के द्वारा थाना सैफई में दिनाँक 26/05/2024 को मुअस 103/24 धारा 506, 504, 323 दर्ज कराया था जिसमें मृतक सनी उर्फ राहुल पुत्र ब्रजमोहन व दीपक पुत्र महेश निवासी रमैयापुर नामजद था इन्होंने मेरे बेटे अभिषेक का सिर फाड़ दिया था। जिसमे चार्जशीट न्यायालय भेजी जा चुकी है। इसी रंजिश की बजह से मृतक की मां विमला देवी ने थाना सैफई में मुअस 0032/25 में मेरे पति मुनीश कुमार को झूठा नामजद किया है। मेरे पति मुनीश घटना के समय प्रयागराज में थे। मैंने व पति ने घटना के दिन शाम को 5:31 पर प्रयागराज से इटावा आने की टिकट लिया था उसके बाद हम सब लोग लगभग 12 बजे गांव पहुँचे थे। मेरे देवर आनंद घटना के समय दुकान पर थे और मेरा लड़का अभिषेक भंडारा खाने के लिए ताड़ बाले बाबा के आश्रम पर नगला छविनाथ गया था। मृतक सनी ने दिनाँक 19/02/2025 को पुरानी रंजिश के चलते मेरे घर आकर मेरी बच्ची शिवानी व भतीजी राधा व बहिन सलौनी को गाली गलौज की सास राजन श्री का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। सनी ने बाहर मंदिर पर रखी मेज तोड़ दी। उस समय घर पर कोई पुरुष मौजूद नही था। इसकी जानकारी मेरी बहिन सलोनी ने मोबाइल नंबर 7351863598 से घटना के दिन 5:52 बजे शाम को आनंद के मोबाइल नंबर 7830732495 पर सनी द्वारा दी गयी गाली व तोड़फोड़ की सूचना दी तो देवर ने डायल 112 पर कॉल की जो रिसीव नही हुई। तो देवर आनंद 6:04 वजे शाम थाना सैफई शिकायत करने गया तो थाना पुलिस ने शिकायत सुनने के बजाय उसे थाने में बैठा लिया। और फर्जी जेल भेज दिया जब कि एफआईआर में उसका नाम नही था। जब कि मृतक के साथ मारपीट की घटना 6:30 बजे शाम की है। जिससे मेरे पति मुनीश कुमार, पुत्र अभिषेक, व देवर आनंद का कोई सम्बन्ध व सरोकार नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!