नीलकंठ मंदिर इटावा पर कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ
परीक्षित आरती यादव एवं धर्मेंद्र यादव बने

नीलकंठ मंदिर इटावा पर कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारम्भ
वरिष्ठ संवाददाता डॉ. सुशील सम्राट
इटावा,लालपुरा स्थित श्री नीलकंठ मंदिर पर बुधवार को कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हो गया। परीक्षित दंपति श्रीमती आरती यादव एवं धर्मेंद्र यादव तथा यज्ञपति श्रीमती सुनीता यादव ने व्यास गद्दी का पूजन किया। प्रथम दिवस की कथा में सरस कथावाचक अमित कुमार ने गणेश पूजन कराकर मंगलाचरण एवं कलियुग में जीव मात्र के लिए परम कल्याणकारी भागवत पुराण के महत्व की चर्चा की। कथा का समय प्रातः ग्यारह बजे से सायं पांच बजे तक रहेगा। पूर्णाहुति एवं भंडारा छब्बीस मार्च को होगा। यज्ञकर्ता आचार्य राजेंद्र के अलावा मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार वाजपेई, महामंत्री राजीव कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष केके द्विवेदी, उपाध्यक्ष लाल दिग्दर्शन सिंह यादव, प्रशांत दीक्षित बॉबी, नरेश चंद्र यादव, विशाखा यादव, दीपिका यादव का व्यवस्था बनाने में सहयोग है।