जसवंतनगर पुलिस ने गोली चलाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
महिला को लगी थी गोली दहशत फैलाने के लिए चलाई थी गोली

संवाददाता विवेक तिवारी
इटावा: जसवंत नगर थाना क्षेत्र के नगला केशो में जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक बदमाश को जसवंत नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल तमंचा और कारतूस बरामद
28 फरवरी को नगला केशो निवासी नीरज के घर पर जसवंत नगर के गुलाबबाड़ी निवासी रुचिन और उसके भाई रोहित ने की थी फायरिंग
25 तारीख को रूचिन और रोहित का शराब पीने के दौरान नीरज से हो गया था विवाद
जिसको लेकर दोनों भाइयों ने घटना को दिया था अंजाम, फायरिंग के दौरान नीरज की पत्नी पत्नी गोली लगने से गंभीर रूप से हो गई थी घायल
एस एस पी संजय कुमार और एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी के निर्देशन में सीओ जसवंतनगर नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जसवंतनगर रामसहाय सिंह , उप निरी आशीष कुमार और उनकी टीम ने आरोपी रोहित को किया गिरफ़्तार
रोहित का आरोपी का रुचिन फरार होने में सफल रहा जिसकी पुलिस तलाश कर रही है
दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है और दोनों आरोपियों का पिता कलक्टर सिंह भी अपने समय का शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर रहा है।