एटीएम से छेडखानी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बकेबर पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो शातिर चोर दबोचे

एटीएम से छेड़खानी करने वाले दो अभियुक्तों को इटावा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
संवाददाता दीपक शर्मा बकेबर
इटावा /बकेवर:-
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।एटीएम से छेड़खानी करने वाले दो अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।कब्जे से छेड़खानी में प्रयुक्त टीन की पत्ती,01 तमन्चा, 02 जिन्दा कारतूस 312 बोर व 01 छुरा किया गया बरामद।वादी शिवम शुक्ला पुत्र जय प्रकाश शुक्ला निवासी वार्ड-1 संत रविदास नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा थाना बकेवर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि दिनांक 08.03.2025 को समय दोपहर 02.30 बजे जब वह कैश लोड करने हेतु लखना तिराहा एटीएम पर पहँचे तो दो व्यक्तियों द्वारा एटीएम मशीन में कैश निकालने वाली जगह पर छेड़छाड़ करके रूपये निकालने का प्रयास किया जा रहा था एवं गाड़ी को देखकर वह व्यक्ति भाग गये । सूचना पर तत्काल थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 54/2025 धारा 62/303 बीएनएस पंजीकृत किया गया।जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं एटीएम से धोखाधड़ी/छेड़खानी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 09.03.2025 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत नहर पुल लखना पर भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि लखना तिराहे पर स्थित एटीएम से छेड़खानी कर रूपये निकालने का प्रयास करने वाले 02 व्यक्ति झाल के पुल से ग्राम महिपालपुर की ओर जा रहे हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर ग्राम महिपालपुर रोड से 02 व्यक्तियों को समय 03.12 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया। तथा पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो राजेश पुत्र जयपाल के कब्जे से 01 तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 312 बोर एवं 01 टीन की पत्ती व गौरव पुत्र श्रीराम के कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।बरामदगी के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों ने मिलकर दिनांक 08.03.2025 की दोपहर में लखना तिराहे पर स्थित एटीएम से छेड़छाड़ की थी परन्तु कैश लोड करने वाली गाड़ी के अचानक आ जाने के कारण हम लोग वहाँ से भाग गये थे ।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना बकेवर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 54/2025 धारा 62/303 बीएनएस में धारा 324(3) बीएनएस व धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र कुमार राठी,उपनिरीक्षक मनजीत दयाल,कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल राघवेन्द्र सिंह ने अभियुक्तगण राजेश पुत्र जयपाल निवासी ग्राम इटौरा थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद उम्र 45 वर्ष व गौरव पुत्र श्रीराम निवासी सारख थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार किया।।