इटावा मे अवैध खनन पर प्रशासन ने मारा छापा
दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी मौके से पकड़ी

इटावा में अवैध खनन पर प्रशासन ने मारा छापा
राहुल यादव जसवंतनगर
दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त
इटावा/जसवंतनगर -इटावा जिले के बलरई थाना क्षेत्र के नगला सलहदी गांव में बीती रात प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह छापेमारी स्थानीय लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर खनन अधिकारी प्रदीप कुमार और पुलिस की संयुक्त टीम ने नगला सलहदी गांव में छापेमारी की। हालांकि, खनन माफियाओं को प्रशासन की कार्रवाई की भनक लग गई और वे मौके से फरार हो गए।
इस कार्रवाई के दौरान, टीम ने अवैध रूप से खनन में लगे दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया। इन वाहनों का इस्तेमाल बिना किसी वैध अनुमति के अवैध खनन में किया जा रहा था। प्रशासन ने खनन अधिनियम के तहत मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की इस सख्ती से इलाके के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध खनन की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।