होली मिलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
कर्मचारियों एवं अधिकारियो ने फूलो की होली खेली

होली मिलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजनकर्मचारियों व अधिकारियों ने खेली फूलों की होली
इटावा। नवीन प्रेरणा सभागार विकास भवन इटावा में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन अजय कुमार जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ एवं संघर्ष समिति अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इटावा एवं संघ के पदाधिकारियों ने आयोजित कराया
मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह रहे, अति विशिष्ट अतिथि। इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी विशिष्ट अतिथि सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित कुमार तथा एडीओ पंचायत इन्द्रपाल सिंह भदोरिया महेवा, अशोक यादव बढ़पुरा, बाबू सिंह भर्थना, राकेश बसरेहर, अनुज श्रीवास्तव ताखा, भगवानदास सैफ़ाई मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मिश्रा जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा संचालन कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद ने किया। होली मिलन समारोह मे फूलों से आपस में होली खेलकर तथा माथे पर एक दूसरे को चंदन का तिलक लगाया गया तथा कर्मचारियों ने एक दूसरे को प्रोन्नत वेतनमान को लेकर बधाई दी तथा सभी ने अतिथियों का चाँदी के मुकुट पगड़ी फूल मालाओं पटका शाल और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत के साथ-साथ धन्यवाद दिया। अंत में अजय कुमार कार्यक्रम संयोजक ने सभी अतिथियों और साथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुमार ब्लाक अध्यक्ष महेवा, मंत्री राजकुमार राम दत्त ब्लाक अध्यक्ष बसरेहर, अनिरुद्ध यादव ब्लाक अध्यक्ष सैफई, राजकुमार ब्लाक अध्यक्ष बढ़पुरा, कुम्देश ब्लाक अध्यक्ष ताखा, दिलाशाराम ब्लाक अध्यक्ष चकरनगर, मनोज कुमार ब्लाक अध्यक्ष जस्वंतनगर, हरी बाबू ब्लाक मंत्री भर्थना, रंजीत सिंह ब्लाक मंत्री चकरनगर, राजू, मनोज, सरफ़राज़ स्वास्थ्य विभाग, पंकज गुप्ता आयकर विभाग, जयप्रकाश सिचाई विभाग, अमित, दीपक, अमित राज, एनुद्दीन, ललित, अमित, रोशन, दुर्गेश भारती, अमिताभ, आनन्द, रफ़ीक, धीरेंद्र, कोष्लेन्द्र, आशीष,, आरती, रामा, नीरू, प्रीति, नूतन यादव, सुलेखा, रानी, नीलम,, बबीता, अलंकार, ज्ञान सिंह राही तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के दोरान हास्य कवी लटूरी लठ्य ने अपनी कविता के माध्यम से सभागार को गुदगुदा कर वाहवाही लूटी, अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कार्यक्रम का समापन कराया।