होली के त्यौहार पर रंगीन कचरी और खोआमसाले आदि से बचे
टीम द्वारा मिलावट करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

होली के त्यौहार पर रंगीन कचरी ,खोआ, मसाले आदि से बचे
संवाददाता अभिनन्दन जैन
टीम द्वारा मिलावट करने वालो के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही
इटावा-जनपद में एक और जहां होली का त्यौहार पास आते ही मिलावट खोर सक्रिय हो रहे है तो वही दूसरी और खाघ विभाग भी कार्यवाही करने में पीछे नही हट रहे है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त खाघ सतीश शुक्ला ने मीडिया को बताया कि मिलावट करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। खाघ सुरक्षा अधिकारियों की जनपद दो टीमें गठित कर दी गई।होली मे प्रयोग होने वाले खाघ पद्वार्थ जैसे रंगबिरंगी कचरी खोआ व अन्य मिठाईयां और खाघ तेल, धनिया, मिर्च आदि मसालो पर हमारा विशेष ध्यान रहेगा। अगर खोआ मे मिलावट पायी हो तो टीम द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
दुकानदारों से कहा कि रंगीन कचरी का प्रयोग न करे उसमे मिलावट की संभावना ज्यादा रहती है खोआ मे आलू ,मैदा की मिलावटी रहती है। सभी लोग सावधानी से खरीदारी करे।