हाइवे पर ओवर स्पीडिंग करने वाले हो जाये सावधान होगा क्षेत्राधिकारी यातायात आयुत्री सिंह
तेज रफ्तार वाहनों का स्पीड रडार गण से किया जा रहा चालान -एसएसपी संजय कुमार

ओवर स्पीडिंग करने वाले हो जाये सावधान-क्षेत्राधिकारी यातायात आयुत्री सिंह
संवाददाता अभिनन्दन जैन
तेज रफ्तार वाहनों का स्पीड रडार गन से किया जा रहा चालान-एसएसपी संजय कुमार
इटावा-यातायात पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर स्पीड रडार गन के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी यातायात प्रभारी आयुत्री सिंह के नेतृत्व मे किया जा रहा है पुलिस का लक्ष्य वाहनों की गति को कम कर सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाना है। स्पीड रडार गन से दूर से वाहन की रफ्तार को कैच कर तय सीमा से अधिक स्पीड होने पर पास आने पर चालान की कार्रवाई कर दी जाती है, इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी । यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर तेज गति से आ रहे वाहनो पर पुलिस द्वारा चालान की कार्यवाही की जायेगी ।
इकदिल मे इटावा कानपुर हाइवे पर मशीन से चेक करते यातायात पुलिस अधिकारी