क्राइमयूपीराज्यलोकल न्यूज़
चार माह से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जसवंतनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

चार माह से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को जसवंतनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता सुशील कांत
इटावा /जसवंतनगर पुलिस ने चार माह से फरार चल रहे एक बलात्कार के आरोपी को गुरुवार की सुबह बस स्टैंड चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हाशिम खां पुत्र मुलायम खां के खिलाफ 2 नवंबर 2024 को बलात्कार और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था।
कस्बा प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही थी। गुरुवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी बस स्टैंड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।