अवैध तमंचा दो जिन्दा कारतूस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बसरेहर पुलिस की कार्यवाही से पकड़ा गया अभियुक्त

अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-अपराध नियंत्रण की दिशा मे कार्य करते हुये पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त को 1 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना बसरेहर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान लोहिया पुल से पहले बम्बे के पास बम्बे से ग्राम जाफराबाद की तरफ 01 व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया जिसके द्वारा पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 01 व्यक्ति को लोहिया पुल से पहले बंबे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त रवी उर्फ पवन पुत्र गजराज सिंह के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये ।
अभियुक्त रवी उर्फ पवन पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना बसरेहर को गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीमथानाध्यक्ष सौरभ सिंह थाना बसरेहर,उ0नि0 सौरभ राणा, उ0नि0 मंजीत प्रसाद मय टीम कार्यवाही की गई