क्राइमयूपीराज्यलोकल न्यूज़

पुलिस ने तीन गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार

एक कुंतल 12 किलो गांजा व एक डीसीएम हुई बरामद

पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,

 

संवाददाता अभिनन्दन जैन

1 कुंतल 12 किलोग्राम गांजा बरामद

इटावा-पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 3 गांजा तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कब्जे से 01 कुन्तल 12 किलोग्राम (112.360 किग्रा) गांजा, परिवहन में प्रयुक्त 01 ट्रक (अनुमानित कुल कीमत 50,00,000/-) बरामद की गयी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गयी

जनपद में अपराध/आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व मे एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना बसरेहर क्षेत्रान्तर्गत पत्तापुरा अयारा पुलिया के पास नहर पटरी पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान भदामई की ओर से 1 आयशर ट्रक तेजी से आता दिखायी दिया । पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक को रोकने का इशारा किया गया तो ट्रक में बैठे व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 1 ट्रक चालक तथा भाग रहे 2 व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर पत्तापुरा अयारा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करते हुये ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक से 05 प्लास्टिक के बोरे जिसमे कुल 112.360 किग्रा गाँजा बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह गाँजा वह अपने साथियों के साथ उड़ीसा से सस्ते दामों में खरीदकर अपने गाँव के आस-पास राह चलते लोगों को मंहगे दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 08/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

तथा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया ।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 15,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!