नहर मे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
सूचना पर मौके पर पहुंची इकदिल पुलिस व फॉरेनसिक जाँच टीम

संवाददाता डॉ सुशील सम्राट
इटावा /इकदिल, थाना क्षेत्र के नहर में बहते अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गांव भूलपुरा किनारे स्थित निचली भोगनीपुर रामगंगा नहर पुल पर अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों द्वारा बहते देखा गया। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस के साथ मौके पर पहुची फॉरेंसिक टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव निकाला और शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर 72 घण्टे के लिए शव को शवगृह में रखवा दिया है। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष आंकी गई है। मृतक युवक नीली रंग की जीन्स जैकिट, पीली टीशर्ट, नीले रंग का लोअर पहना है। उसके शरीर के जख्म से शव तीन चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान होने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।