यूपी बार काऊंसिल सदस्य प्रत्याशी अरविन्द मिश्रा ने किया इटावा कचहरी मे सम्पर्क
बार काऊंसिल प्रत्याशी लगे अब वोट मागने
यूपी बार काउंसिल सदस्य प्रत्याशी प्रो. अरविंद मिश्र ने किया इटावा कचहरी में संपर्क
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु प्रत्याशी आगरा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रो. अरविंद मिश्र ने इटावा कचहरी में अधिवक्ताओं के बस्तों पर संपर्क कर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी और समर्थन का सहयोग मांगा।
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय आगरा में विधि संकायाध्यक्ष तथा आगरा कालेज आगरा में विधि विभाग के अध्यक्ष रह चुके प्रो. अरविंद मिश्र उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी (विधि भी रह चुके हैं तथा आगरा सिविल कोर्ट में अनेक वर्षों से विधि व्यवसाय में रहकर अधिवक्ता हितों के मुद्दों पर मुखर होकर आवाज उठाते रहे हैं। वे करीब एक वर्ष पूर्व भी इटावा कचहरी आकर वकीलों से संपर्क कर चुके हैं। संपर्क के दौरान कचहरी के अधिवक्ताओं ने भी उनकी वरिष्ठता और विशेष योग्यता का आदर और सम्मान करते हुए सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी सिंह ने अपने बस्ते पर अपनी अधिवक्ता पत्नी एवं जूनियर अधिवक्ताओं के साथ प्रो. मिश्रा का शॉल ओढाकर सम्मान किया और कहा कि आप जैसे योग्य एवं सतत सक्रिय रहने वाले अधिवक्ता का यूपी बार काउंसिल में चयन होने से निश्चित रूप से अधिवक्ता हितों का अभूतपूर्व काम होगा।
इस अवसर पर दिल्ली कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक चौधरी के अलावा, राजेंद्र कुमार दीक्षित एडवोकेट, सुधीर मिश्र एडवोकेट, रोहित चौधरी आदि उनके साथ रहे।