टॉप न्यूज़दुनियादेशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

सुप्रस्पेश्यलिटी 500 बेड अस्पताल का शुभारम्भ पहले दिन देखे गए 203 मरीज

गंभीर बीमारियों के इलाज की जरूरत को पूरा किया जायेगा

संवाददाता अभिनन्दन जैन

सैफई(इटावा)- यूपीयूएमएस के अर्न्तगत् संचालित नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी 500 बेडे्ड चिकित्सालय की ओपीडी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति (डा0) पी0के0 जैन ने फीता काटकर एवं भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद किया। शुभारंभ अवसर पर पूर्व वीसी (डा0) प्रभात कुमार सिंह, प्रतिकुलपति (डा0) रमाकान्त यादव, कुलसचिव (डा0) चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक (डा0) एस0पी0 सिंह, प्रभारी-ओपीडी (डा0) गणेश कुमार वर्मा, (डा0) आई0के0 शर्मा, निदेशक वित्त जगरोपन राम, संयुक्त निदेशक (सामग्री प्रबन्धन) डा0 धीरज श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर, कार्यदायी संस्था यूपीआरएन के प्रोजेक्ट मैनेजर ए0के0 सिंह, विभिन्न विभागों के फैकेल्टी मेम्बरस्, चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। पहले दिन सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी में 203 मरीजो ने दिखाया।

विश्वविद्यालय के कुलपति (डा0) पी0के0 जैन ने 500 बेडे्ड सुपर स्पेशियलिटी के शुभारंभ पर बताया कि 500 बेडेड सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय की स्थापना का उद्देश्य इटावा तथा आस-पास के जिलों के लोगों के गंभीर बीमारियों के इलाज की जरूरत को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। यहॉ ओपीडी के शुरू होने से मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बडे़ शहरों की ओर नहीं जाना पडे़गा। 500 बिस्तरों वाला यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधायें प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में ओपीडी ब्लाक को शुरू किया गया है। इसके बाद आप्रेशन व भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!