संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा- जनवरी की शुरुआत के साथ ही जिले में सर्दी का प्रकोप तेज़ी से बढ़ गया है। बीते कुछ दिनों से ठंडी हवाओं और कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे कम दर्ज तापमान है। घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सुबह के समय वाहन चालकों को हेडलाइट का सहारा लेना पड़ रहा है। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ठंड के कारण बाजारों में रौनक कम हो गई है। सुबह और शाम के समय लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं।
सर्दी से बचने के लिए नगर निगम ने प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है। बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आई है। दुकानदारों का कहना है कि इस साल ऊनी कपड़ों और हीटर की मांग बढ़ी है।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुबह और रात के समय बाहर निकलने से बचें और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें।