देशयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने जरूरतमंदो को कंबल वितरण किये
कड़ाके की ठंड मे सपा सांसद ने कंबल वितरण किये
संवाददाता विवेक तिवारी
इटावा जनपद मे कड़ाके की सर्दी को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने जरूरतमंदो को आज इटावा में वार्ड कटरावल सिंह में गरीब, असहाय बूढ़े बुजुर्ग लोगो को कंबल वितरण करते हुए माननीय सांसद जितेंद्र दोहरे जी साथ में सपा नेता पप्पू यादव जी, अखिलेश प्रधान, मीडिया प्रभारी सांसद विक्की गुप्ता, हाजी गुड्डू मंसूरी , हाजी लडडन, मुन्ना मंसूरी, पिंकू यादव, अमित कठेरिया, सभासद राम अवतार दिवाकर, सभासद सचिन कठेरिया, मुन्नु चौधरी, सतीक मंसूरी, जैनुलाब्दीन ,अनीश चौधरी,गौरव दिवाकर आदि….
कार्यक्रम के आयोजक बंटी मंसूरी पापे मंसूरी ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया