पुलिस ने मोबाइल चोरी कांड मे 4 अभियुक्तों को और किया गिरफ्तार
पुलिस ने पहले 6 अभियुक्तों को किया था गिरफ्तार
इटावा पुलिस ने ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 60 लाख रुपये का माल बरामद किया
इटावा:- पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कंटेनरों से मोबाइल फोन चोरी करने में माहिर था। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 60 लाख रुपये से अधिक का माल बरामद किया है।
क्या है मामला:
दिनांक 10 जनवरी, 2025 को एक शिकायत मिली थी कि दिल्ली से कोलकाता जा रहे एक ट्रक से 1.75 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं। ट्रक के जीपीएस रिकॉर्ड से पता चला था कि ट्रक को इटावा के नारायण ढाबे पर काफी देर तक रोका गया था और इसी दौरान चोरी की घटना हुई थी।
पुलिस की कार्रवाई:
इस मामले में इटावा पुलिस ने ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ नाम से एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत एसओजी और इकदिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 202 मोबाइल फोन, चोरी के उपकरण और 10.5 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी।
इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी और 18 जनवरी को चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 53 मोबाइल फोन, 15.68 लाख रुपये की नकदी, एक सोने का हार और एक क्रेटा कार बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी:
* अमित कुमार सिंह
* अतुल
* विकास (दो अलग-अलग व्यक्ति)
बरामद माल:
* 53 मोबाइल फोन
* एक क्रेटा कार
* 15.68 लाख रुपये नकद
* एक सोने का हार
* अन्य चोरी के उपकरण
पुलिस की सफलता:
इस कार्रवाई को इटावा पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं
जिनकी तलाश जारी है।