क्राइमटॉप न्यूज़देशयूपीराज्यलोकल न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ मे चार बदमाश हुए गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट की घटना कारित करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता अभिनन्दन जैन

इटावा-पुलिस को बड़ी सफलता मिली किया लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ मे किया गिरफ्तार

कब्जे से 01 स्विफ्ट कार (घटना में प्रयुक्त), 02 मोबाइल (लूटे हुये), 2100/- रूपये (लूटे हुये), 04 तमन्चा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस, 06 खोखा कारतूस 315 बोर के बरामद किये गये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना चौबिया, थाना ऊसराहार एवं थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की कार्यवाही की गयी वादी अतुल कुमार मिश्रा पुत्र हरीशंकर निवासी ग्राम भगहर थाना साण्डी जनपद हरदोई हाल पता भोदमिया वाली गली थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा द्वारा थाना चौबिया पर सूचना दी गयी कि जब वह अपने साथी अभिषेक पुत्र गनेन्द्र कुमार के साथ मोटर साइकिल नं0 UP30 BN 3684 से किशनी से इटावा आ रहा था । इसी दौरान थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत पशु मेला बाजार पुलिया बरालोकपुर के पास पीछे से आ रही 01 बिना नम्बर प्लेट स्विफ्ट VDI कार सवार व्यक्तियों ने मेरी मोटर साइकिल पर रखे बैग को छीन लिया । सूचना पर तत्काल थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 03/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में रात्रि को जनपदीय स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि पशु मेला बाजार बरालोकपुर के पास घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण आज पुन: उसी बिना नम्बर की स्विफ्ट कार से किशनी की ओर से इटावा की ओर आ रहे हैं । सूचना पर तत्काल गठित पुलिस टीमों द्वारा पशु मेला बाजार के आगे सघन चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान 01 स्विफ्ट कार आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो कार चालक द्वारा कार को मोडकर ग्राम कलेपुरा की ओर भागने का प्रयास किया गया । जिसपर पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया । ग्राम कलेपुरा की पुलिया के पास कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गयी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो 01 गोली अभियुक्त शिवाकान्त यादव उर्फ शिवा के बांये पैर में, 01 गोली अभियुक्त सचिन यादव उर्फ छूट्टी के दांये पैर में, 01 गोली अभियुक्त सनोज यादव के दांये पैर में लगी जिन्हें घायल अवस्था में एवं अभियुक्त अजय यादव को स्विफ्ट कार सहित ग्राम कलेपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया ।

पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 04 तमन्चा 315 बोर, 04 जिन्दा व 06 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मोबाइल, 2100/- रूपये बरामद किये गये । बरामद रूपये एवं मोबाइल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल व पैसे हम लोगों ने पशु मेला बाजार के पास 01 मोटर साइकिल सवार से छीने थे शेष रूपयों को हम लोगों ने खर्च कर दिया है । आज भी हम लोग किसी घटना को कारित करने की फिराक में थे ।

पुलिस टीम पहुप सिंह क्षेत्राधिकारी सैफई, सच्चिदानन्द सिंह, प्रभारी थाना चौबिया निरी0 जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम । उ0नि0 बेचन कुमार सिंह, उ0नि0 मंसूर अहमद थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 समित चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर मय टीम द्वारा कार्यवाही की गई उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी द्वारा 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!