नगर पालिका बॉर्ड बैठक मे नेता सभासद शरद बाजपेयी ने एक हफ्ते मे मांगे अपने सवालों के जबाब
शरद बाजपेयी नगर पालिका बोर्ड बैठक मे गरजे
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा-नगर पालिका परिषद में आयोजित बोर्ड बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने अपने चुटकीले अंदाज में अपने प्रस्ताव रखे। उन्होंने अटल पथ पर जानकारियां मांगते हुए कहा कि यह काम किसके द्वारा कराया जा रहा है अटल जी की प्रतिमा स्थापना के साथ-साथ ही डीएम चौराहे पर सौंदर्य करण हेतु स्वीकृत एस्टीमेट को पुनरीक्षित किया गया है यदि हां तो धनराशि का विवरण देने की मांग की। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि अटल पथ बनाने के सभी कर्यों लिए निविदाएं आमंत्रित हुई है, निविदाएं सूचनाओं दो समाचार पत्रों में प्रकाशित हई है ऐसे कार्य करने का कोई अनुभव रहा है, उन्होंने मांग की कि अटल पथ पर उनके प्लेटफार्म को तत्काल बड़ा किया जाए, लाइटें एवं फुब्बारे लगाये जाए और एक छत्र प्रतिमा के ऊपर लगाया जाए और अटल जी की गलत लिखी कविता को सही कराया जाए।
शरद बाजपेयी ने कहा कि कालीवाहन व श्मशान घाट पर जो कार्य मेरे प्रस्तावों पर हुआ है मेरी मांग है कि इन सभी कार्यों का पूरा स्टीमेट व व्यय का ब्यौरा जनता के सामने आना ही चाहिए कि कौन सी वस्तु कितने रुपए में खरीदी गई है और इस पूरे कार्य में कितना खर्च हुआ है।
शरद बाजपेयी ने कहा कि कट्टी खाने पर निर्माण की जो भी रुपरेखा तैयार हो, स्टीमेट व नक्शा पहले सदन में पास हो सभासदों की सहमती से हों तभी कोई कार्य प्रारंभ होना चाहिए उससे पहले नहीं ।
शरद बाजपेयी ने कहा कि जबसे बोर्ड गठित हुआ है तब से अब तक कितने कर्मचारी हटे व लगाए गए व सभी कर्मचारियों की पी एफ खातों की सूची दी जाए, क्योंकि पी.एफ. में बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है।
उन्होंने कहा कि डी एम के आदेश के बाद भी अभी तक जे. ई. निर्माण को कार्य नहीं दिया गया है और पी, डब्ल्यू. डी. जे.ई. से कार्य कराया जा रहा है, उनको तत्काल कार्य सौंपा जाना चाहिए और उन्हें अभी तक कार्य क्यो नही दिया गया इसका स्पष्टीकरण दें।
शरद बाजपेयी ने कहा कि नगर पालिका परिषद ने शासन की मंशा के विरुद्ध कार्य करते हुए तह बाजरी का ठेका विरोध के बाद भी उठाया, 8-9 महीनों तक उगाही की गई, मुझे बताया जाए कि कितना रुपया वसूला गया और कितना रुपया नगर पालिका में जमा हुआ, जो इटावा के बेहतरी और विकास में लगाया जा सके।