कम्पनी गार्डन मे आमजनमानस शुल्क वसूली पर सपा नेताओं ने किया विरोध
खुली हवा मे सांस लेना हुआ दुभर सपा नेता
संवाददाता अभिनन्दन जैन
इटावा- डॉ राममनोहर लोहिया पर्यावरणीय उद्यान, इटावा में जहां शहरवासी, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं संभ्रांत लोग अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं वहीं उद्यान विभाग ने इस नववर्ष पर 1 जनवरी से खुली हवा लेने पर भी टहलने वालों से टैक्स वसूली की जाने लगी है।जिसके लिए बकायदे जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अपने कर्मचारी को बैठाकर 5 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वसूली की जा रही है यहां तक कि सुबह सुबह लोगों से आधार कार्ड दिखाने की बात की जा रही है। इसी टैक्स वसूली के विरोध में सपा नेता उदयभान सिंह यादव व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य सुबह 6 बजे शहर के संभ्रांत जनों द्वारा खुली हवा पर टैक्स के विरोध में उनके समर्थन में विरोध में शामिल हुए। दोनों नेताओं ने शहर वासियों के साथ इसी खुली लूट का विरोध जिला उद्यान अधिकारी के समक्ष किया।उन्होंने कहा कि यदि ये सांसों पर लगाया गया टैक्स वापस नहीं किया जाता तो उनकी पार्टी अपने जिलाध्यक्ष से कहकर प्रतिदिन धरना प्रदर्शन को मजबूर होगी तथा इस आम जनमानस के मुद्दे को पार्टी के द्वारा लोकसभा व विधानसभा में जोरदारी से उठाया जाएगा और इस टैक्स वसूली को हर कीमत पर वापस कराया जाएगा।
जनता के जबरदस्त विरोध को देखते हुए अभी जिला उद्यान अधिकारी ने शासन में बात रखने तक सुबह 9 बजे तक निःशुल्क करने की बात कही।अन्यथा की स्थिति में नेताओं व आमजन ने आंदोलन को अनवरत चलाए जाने की बात कही।
आज खुली हवा पर टैक्स के विरोध में वरिष्ठ समाजवादी नेता उदयभान सिंह व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के साथ प्रमुख रूप से शिक्षक नेता संजीव कुमार यादव,सचिन गुप्ता,व्यापार सभा अध्यक्ष राजीव चंदेल,सभासद प्रत्याशी आशुतोष यादव आशु,पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन श्रीपति वर्मा,शिक्षक नेता ब्रजेश यादव,उम्मीद सिंह दरोगा,जितेंद्र यादव कानूनगो,सुनील यादव राजकीय ठेकेदार,प्रधानाचार्य पूरन सिंह,राधेश्याम,
जगदीश दोहरे,व्यापारी सुनीलदोहरे,दिनेश माथुर,
मैनेजर सत्यवीर सिंह,विनोद यादव,डॉ नरेश यादव,राजीव यादव,यशपाल सिंह,सत्यपाल तोमर,विनोद सविता,नरेंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी,कर्मचारी,अधिकारी, महिलाएं आमजन उपस्थिति रहे।