जिलाध्यक्ष तसलीम मंसूरी ने कंबल वितरण किये
इस्लाम हिन्द पार्टी ने सर्दी मे बांटे कंबल
संवाददाता इंतिजार अहमद
इटावा। इस्लाम पार्टी हिन्द का मुख्य उद्देश्य साम्प्रदायिक सम्मान के साथ पूरे देश के अल्पसंख्यकों विशेष कर मुस्लिम समुदाय एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों की सेवा है, इसी कड़ी में आज रविवार को इस्लाम पार्टी हिन्द के महेरा चुंगी स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष तसलीम मंसूरी एड. उर्फ गुड्डू ने गरीबों, मजलूमों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कम्बल वितरित किये।
मुख्य अतिथि डीबीए अध्यक्ष अनिल गौर एड., महामंत्री देवेंद्र पाल ने जिलाध्यक्ष तसलीम मंसूरी एड. के साथ गरीबों को कम्बल वितरित किये। सर्दी में कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि डीबीए अध्यक्ष अनिल गौर एड. ने कहा इस्लाम पार्टी हिन्द ने सर्दी से राहत दिलाने के लिए आज गरीबों को जो कम्बल वितरित किये वह एक सराहनीय कार्य है। गरीबों की मदद करने ने मन को बहुत सन्तोष और आत्मसुख मिलता है। इस्लाम पार्टी हिन्द के जिलाध्यक्ष तसलीम मंसूरी ने कहा कि कड़ाके की ठण्ड से निजात दिलाने के लिये गरीब वर्ग के लोगों को कम्बल वितरण करने से मन को बहुत शांति मिली। आज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मलिन बस्तियो में जाकर सर्दी से ठिठुर रहे गरीबों को कम्बल वितरित किये। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। तसलीम मंसूरी एड. ने डीबीए अध्यक्ष अनिल गौर एड., महामंत्री देवेंद्र पाल, राजेश वर्मा एड. का गुलदस्ता देकर व शाल उढ़ाकर स्वागत किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में कौमी तफ्फ्फुज कमेटी के संस्थापक खादिम अब्बास, मसूद तैमूरी, शावेज़ नक़वी, इंतजार अहमद, हाफिज रहबर, सतीक मंसूरी, राजू मंसूरी, शान मोहम्मद, ताज खान, शमीम मंसूरी, सगीर मंसूरी, नईम मंसूरी, शमसुल मंसूरी, शब्बीर मंसूरी, वसीम अंसारी, इरशाद आदि मौजूद रहे।
फोटो- कम्बल वितरित करते डीबीए अध्यक्ष अनिल गौर, महामंत्री देवेंद्र पाल, जिलाध्यक्ष इस्लाम पार्टी हिन्द तसलीम मंसूरी एड.।