हाइवे पर ट्रक से टकरायी स्लीपर बस एक दर्जन यात्री घायल
हाइवे पर लगा जाम पुलिस ने खुलवाया
मधुसूदन यादव
दो जिलों के बॉर्डर पर घटी घटना, हर तरफ मची चीख पुकार
*कोहरे की सर्द रात्रि में सड़क पर ठिठुरते रहे यात्री,बस छोड़कर भागा ड्राइवर व कंडक्टर
जसवन्तनगर।गुरुवार की रात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दो जिलों के बॉर्डर पर महोबा से दिल्ली जा रही बस कोहरे के कारण ट्रक में जा घुसी जिससे लगभग एक दर्जन यात्रा कर रहे लोग घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई एक्सीडेंट इतना भयानक था कि जिसकी आवाज सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले महिलाएं पुरुष बच्चे मौके पर आ गए और घायल हुए लोगों को पुलिस के साथ मिलकर बस के अंदर से निकाल कर एम्बुलेंस में बैठाने में सहयोग करने लगे वही यात्रियों ने बताया कि बस के अंदर क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुईं थीं।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रि में लगभग डेढ़ बजे स्लीपर बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुन पहुंचे राहगीरों और पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। एनएचआई एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भिजवाया गया।विशाखा ट्रैवल्स की अर्पिता लिखी हुई UP 75 CT 2805स्लीपर बस महोबा से 80 से 85 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में ज्यादातर यात्री नींद में थे।रात्रि में लगभग 1.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर इटावा जिले के बॉर्डर पर स्थित जोनई चौकी व मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र की मीठेपुर चौकी क्षेत्र में स्थित बॉर्डर पर बस के ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी लग गई, जिसके चलते बस आगे चल रहे ट्रक RJ 02 GB 5451 में पीछे से टकरा गई। हादसा होते ही तेज आवाज के साथ यात्री जाग गए। हादसा देख चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर मौके पर राहगीर दौड़ लिए। सूचना पर इलाका पुलिस और राजमार्ग कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। राहगीरों और पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा गया जहाँ पर डॉ0 वीरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ सभी घायलों को भर्ती करने के बाद इलाज किया और गंभीर स्थित देखते हमीरपुर जिले के राठ की रहने वाली 60वर्षीय रज्जन कुमारी पत्नी घनश्याम को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया है।बाकी घायलों का इलाज सीएचसी पर जारी है।
*हादसे में घायल यात्री*
40 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र परमात्मा ग्राम – मजगीव थाना – अजगाव जिला – हमीरपुर राठ हमीरपुर से वदरपुर बॉर्डर जारहे थे। 38 वर्षीय ललिता पत्नी नरेन्द्र (उपरोक्त ) की रहने वाली।
35 वर्षीय सावित्री पत्नी राजू ग्राम परासन ग्राम – परासन,थाना- आरा जिला जालौन से नोएडा जा रहीं थीं।
60वर्षीय रामकिशोर पुत्र मुल्ला गाँव कैंथीं -थाना राठ जिला हमीर पुर,राठ से बदर पुर बॉर्डर पर जा रहे थे।
35 वर्षीय प्यारे लाल पुत्र राम किशोर रहने वाले कैथी राठ हमीरपुर।
60वर्षीय रज्जन कुमारी पत्नी धनश्याम राठ थाना-राठ
राठ से फरीदावाद जा रहीं थीं
38 वर्षीय जानकी पत्नी जयपाल राठ थाना-राठ से फरीदावाद जा रहीं थीं
12 वर्षीय गोविन्द पुत्र जयपाल राठ, जिला- हमीरपुर
निरंदर पुत्र श्रीराम, लक्ष्मण पुत्र हरिन्द, सुंदर सिंह पुत्र रामसेवक घायल हो गए। सभी को एनएचआई एंबुलेंस के पायलट सुनील कुमार ने ईएमटी विपिन कुमार के सहयोग से सीएचसी पर जाकर भर्ती कराया।इलाकाई पुलिस ने बस और ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर साइड में कराने के साथ ही यातायात सुचारू कराया। जब मौके पर मीडिया टीम पहुँची तो यात्रियों को सर्दी में सड़क किनारे पर वैठ कर ठिठुरते हुए देखा गया।घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग कर रफूचक्कर हो गए।पुलिस द्वारा वाहनों को साइड में कराकर यातायात सुचारू कराया गया।