चकर नगर पुलिस की तत्काल प्रभावी कार्यवाही दो घंटे मे खोया मोबाइल ढूंढा
मोबाइल दो घंटे मे ढूंढ़ कर किया मालिक के सुपुर्द
चकरनगर पुलिस की तत्काल प्रभावी कार्यवाही दो घंटे मे खोया मोबाइल ढूढ़ा
संवाददाता विवेक तिवारी
मोबाइल ढूंढ कर किया मालिक के सुपुर्द
इटावा /चकरनगर मे मोबाइल धारक की शिकायत को तत्काल संघान मे लेकर की कार्यवाही 01 मोबाइल को कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा मात्र 02 घण्टे में ढूँढकर किया गया उसके मालिक को सुपुर्द
दिनांक 20.01. 2025 को थाना चकरनगर पर शिकायतकर्ता नवजीवन राम पुत्र नाथूराम निवासी शौहरीगढ़िया जनपद औरैया द्वारा अपना मोबाइल वीवो तहसील चकरनगर से चौराहा चकरनगर आते समय रास्ते में कहीं खो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर थाना चकरनगर पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर विमलेश कुमार द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आवेदक का मोबाइल मात्र 2 घंटे में अथक प्रयास कर खोज निकाला । अपना मोबाइल प्रकार आवेदक ने इटावा पुलिस एवं थाना चकरनगर की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
पुलिस टीम
01.राजेंद्र विक्रम सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चकरनगर इटावा
02. उप निरीक्षक घनश्याम
03.कंप्यूटर ऑपरेटर विमलेश कुमार
मोबाइल पाकर प्रार्थी ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की